बदल जाएगा अब सिंचाई करने का तरीका 100 लाख हेक्टेयर में होगी माइक्रो इरिगेशन -V.K Micro irrigation System

बदल जाएगा अब सिंचाई करने का तरीका 100 लाख हेक्टेयर में होगी माइक्रो इरिगेशन -V.K Micro irrigation System

 पानी की कमी देखते को हुए और उत्पादन में बढ़ोतरी हेतु अब कृषि क्षेत्र में सिंचाई के तौर-तरीकों को बदलने पर सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है| और सरकार सिंचाई में माइक्रो इरिगेशन प्रणाली (Micro irrigation ) को बढ़ावा दे रही है मौजूदा सरकार कम पानी के उपयोग से फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए आधुनिक साईं प्रणालियों पर जोर दे रही है इसके लिए सरकार कई स्तर पर इन सिंचाई प्रणालियों पर सब्सिडी भी दे रही है

इसके लिए सरकार स्वयं और गैर सरकारी संस्थाओं को भी निमंत्रित करके इस क्षेत्र में तकनीक के माध्यम से पानी की बचत और फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है प्रधानमंत्री जी के मिशन "किसानों की आय दोगुना" को पूरा करने के लिए पुरजोर तरीके से सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं काम कर रही है

वी.के पैक वेल की नई तकनीक से लागत हुई कम और उपयोग करना हुआ आसान (V.K Technology easy to use)

इसी श्रंखला में कानपुर की एक कंपनी वी.के प्राइवेट लिमिटेड ने माइक्रो इरिगेशन प्रणालियों  (Micro irrigation ) की लागत को कम करने और उन्हें कुशल उपयोगी बनाने के लिए इन सिंचाई प्रणालियों  (Micro irrigation )  में कई तरीकों से बदलाव किया है जो कि न केवल इनके दामों को कम करती है बल्कि इन्हें किसानो के लिए उपयोग में बेहद ही आसान बनाती है |

जैसा कि हम सभी किसान भाई जानते हैं कि अभी तक मौजूदा सभी माइक्रो इरिगेशन  (Micro irrigation )  में पी.वी.सी पाइप (p.v.c pipe) का प्रयोग किया जाता रहा है , जो कि सिंचाई प्रणाली की लागत को अधिक बनाती है बल्कि उन क्षेत्रों में इन्हें प्रयोग करना बेहद मुश्किल होता था जहां की भूमि समतल नहीं होती थी|

V.K Rain pipe easy installlation and shifting 


इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और सभी सिंचाई प्रणालियों की लागत को कम करने के उद्देश्य से जिससे कि सभी किसानों तक इन सिंचाई प्रणालियों कि पहुंच आसान बन सके इसके लिए कंपनी ने सालों की मेहनत के बाद सभी सिंचाई प्रणालियों है जो कि बाजार में मौजूद अन्य माइक्रो इरीगेशन सिस्टम से बेहद कम है |

और उपयोग में बेहद आसान है |

वी.के स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली के फायदे (Advantages of V.K Sprinkler Irrigation System)

वी.के  सिंचाई प्रणाली में एचडीपीई पाइप के उपयोग के कारण बेहद सस्ते होते है

 वी.के  सिंचाई प्रणाली में एचडीपीई पाइप के उपयोग के कारण असमतल खेतो में बड़ी आसानी प्रयोग किया जा सकता है |

वी.के पैक वेल की इस तकनीक से पानी और समय दोनों की ही बचत होती है

इस सिंचाई तकनीक की मदद से पानी वर्षा कि भांती छिड़काव किया जाता है तो भूमि पर जल भराव नही होता है जिससे मिट्टी कि पानी सोखने कि दर कि अपेक्षा छिडकाव कम होने से पानी के बहने से हानी नही होती है |

यह सिंचाई तकनीक हर प्रकार की फसल के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है


Buy Rain irrrigation System